प्रदेश में हो सकती है बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Shivdev Arya

देहरादून: मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही मैदानी जिले में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, मौसम का बदला मिजाज सिर्फ 48 घंटे तक ही देखने को मिलेगा। 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने से ठंड का असर कम होगा।

Next Post

चार किलो चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

देहरादून: चम्पावत जिले के बनबसा से तस्करी की बड़ी खबर सामने आई है। मामले में पुलिस ने दो नेपाली महिलाओं को पकड़ा है I चम्पवात पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही चार किलो चरस के साथ दो नेपाली महिलाओं को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि […]

You May Like