मुख्य सचिव ने मसूरी पुनर्गठन जल आपूर्ति योजना को निर्धारित समय में पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मसूरी पुनर्गठन जल आपूर्ति योजना के संबंध में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस योजना पर तेजी से कार्य करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

मंगलवार को सचिवालय में हुई बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि समय से कार्य पूरा करने के लिए नाइट शिफ्ट में भी काम किया जाए। कार्य समय से पूर्ण हो इसके लिए जिलाधिकारी से बात करके रात को रोड क्लोजर की व्यवस्था की जाए, ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किए जाएं।

मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए फंड्स की समस्या नहीं होने दी जाएगी। गर्मियों से पूर्व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को प्रेषित की जाए।

इस अवसर पर अपर सचिव पेयजल उदयराज सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Next Post

अखिल गढ़वाल सभा व कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने सीएम धामी से की मुलाकात

–हरेला व इगास बग्वाल पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अखिल गढ़वाल सभा व कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद् के पदाधिकारियों ने भेंट की।इस दौरान उन्होंने लोकपर्व हरेला व इगास को राजकीय अवकाश की सूची में सम्मिलित किये जाने पर […]

You May Like