हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 36 घंटे के अंदर अपहरण बच्चे को किया सकुशल बरामद

Shivdev Arya

देहरादून: हरिद्वार पुलिस की तत्परता ने अपहरित 8 माह के मासूम को 36 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करने का गौरव प्राप्त किया है साथ ही घटना को अंजाम देने वाले 6महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है| घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 30 हजार के पुरुस्कार की घोषणा भी की गई है| हरिद्वार पुलिस के इस कार्य की प्रदेश को लेकर पूरे देश में बहुत ही प्रसंशा हो रही है|

घटना के मुताबिक हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से शनिवार को आठ माह के बच्चे का अपहरण हो गया था सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता के साथ मुखबिर तंत्र, मीडिया की मदद से संबधित क्षेत्रों में दबिश देकर मात्र 36 घंटो में अपहरित बच्चे को बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|

बच्चे के अपहरण संबंधी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार एसएसपी को जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाये जाने के निर्देश दिये थे। जिस पर हरिद्वार पुलिस ने सख्ती बरतते हुए क्षेत्र के सभी सीसीटीवी खंगालने के साथ ही विभिन्न मुखबिर तंत्र, मीडिया, जनता के मध्य सूचना प्रचारित प्रसारित की।

Next Post

एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत

देहरादून: डाक्‍टरों की लापरवाही से एक मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद सीएमएस ने लापरवाही में फार्मासिस्ट स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय को निलंबित कर द‍िया। स्‍वजनो ने डाक्‍टर पर भी लापरवाही करने का आरोप लगाकर न‍िलंबन की मांग की। जानकारी के अनुसार बांदा के थाना बदौसा के […]

You May Like