सशस्त्र सेना झंडा दिवस: सैनिक कल्याण व पुनर्वास निदेशालय के निदेशक ने सीएम धामी को लगाया फ्लैग

Shivdev Arya

देहरादून: सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सैनिक कल्याण व पुनर्वास निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.) उप निदेशक कर्नल एम.एस.जोधा (से.नि) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले अपने वीर सैनिकों पर हमें गर्व है।

उन्होंने कहा कि ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस‘ का यह अवसर राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाओं को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का भी दिन है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष’ में सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए अपना योगदान देने की भी अपील की है।

Next Post

मासूम का कातिल गुलदार हुआ ढेर, ग्रामीणों ने ली चैन की सांस

देहरादून: 27 नवंबर को गुलदार ने 12 वर्षीय बच्चे अनव को अपना निवाला बनाया था| आज गुरुवार को मासूम का कातिल आदमखोर गुलदार ढेर हो गया। अनव की मौत से यहां ग्रामीणों में भारी आक्रोश था। जो आज शांत हुआ।  टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के केमरासौड़ में सुबह चार […]

You May Like