सड़क की खस्ता हालत देख धरने पर बैठा दूल्हा

Shivdev Arya

देहरादून: बारात ले जाते हुए दुल्हे को जब कई परेशानियों का सामना करना पड़ा I तो दूल्हा भी कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गया I

दरअसल, हैड़ाखान से लेकर रीठासाहिब तक करीब 200 गांवों की सड़क 15 नवंबर के बाद से बंद पड़ी है। ऐसे में हजारों ग्रामीणों को संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। सड़क से जुड़े मामले में अब कांग्रेस भी मुखर हो चुकी है।

जिसको देखते हुए मंगलवार सुबह दस बजे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सड़क को जल्द सुचारू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे। वहीं, मंगलवार को हैड़ाखान मार्ग बंद होने के कारण दूल्‍हे संग पूरी बरात को पैदल रास्‍ता पार करना पड़ा। जिसके बाद दूल्‍हा भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व अन्‍य कांग्रेसियों के साथ धरने पर बैठ गया। जिसके बाद यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई और हर ओर इसकी चर्चा होने लगी।

यही नहीं बल्कि हैड़ाखान रोड बंद होने की वजह से ग्रामीण जरूरत का सामना कंधों पर लाद रोजाना पैदल सफर करने को मजबूर हैं। सड़क के दूसरे छोर पर चलने वाले वाहन डीजल भरने भी काठगोदाम तक नहीं आ सकते। ऐसे में ग्रामीणों को खाली गेलन पकड़ दो टेंपो पकड़ने के बाद डीजल लाना पड़ रहा है। ऐसे में यहां ईंधन भी महंगा पड़ रहा है। रोजमर्रा की चीजों के दाम भी बढ़ चुके हैं।

Next Post

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले संजय राउत, हिंसा के लिए दिल्ली जिम्मेदार

देहरादून: जेल से बाहर आने के बाद से ठाकरे गुट के नेता संजय राउत केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस बार उन्होंने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीमा पर हिंसा की घटनाएं दिल्ली के समर्थन के बिना नहीं हो सकती […]

You May Like