एनआईओएस से डीएलएड किये अभ्यर्थियों का शिक्षक भर्ती में अटका मामला, सीएम ने मांगी रिपोर्ट

Shivdev Arya

देहरादून: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कर चुके अभ्यर्थियों को 2648 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती में शामिल करने का हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था I जिसके खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी I अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन से पूरे मामले की तथ्यों के साथ रिपोर्ट मांगी है।

इस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के मुताबिक यदि मुख्यमंत्री के स्तर से याचिका को वापस लेने का निर्णय होता है तो सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को वापस लिया जाएगा। प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने वर्ष 2020-21 में 2648 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से डीएलएड और बीएड अभ्यर्थियों के साथ ही एनआईओएस से डीएलएड करने वालों ने इसके लिए आवेदन किए थे। सरकार ने एनआईओएस से डीएलएड अभ्यर्थियों को पहले शिक्षक भर्ती में शामिल किया, लेकिन बाद में उन्हें शिक्षक भर्ती में शामिल करने से इनकार कर दिया। जिसके खिलाफ एनआईओएस से डीएलएड अभ्यर्थी शासन के इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए थे।

हाईकोर्ट ने शासन के 10 फरवरी 2022 के आदेश को रद्द कर इन्हें शिक्षक भर्ती में शामिल करने का आदेश दिया था, लेकिन सरकार हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी गई।

शिक्षा सचिव के मुताबिक न्याय विभाग से लिए गए सुझाव के बाद याचिका दाखिल की गई है। मुख्यमंत्री के इस प्रकरण में तथ्यों के साथ रिपोर्ट मांगी है। जिससे प्रकरण में अभी कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाया गया है।

Next Post

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

देहरादून: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर से पहले हिरासत में लिया गया था। हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।  बता दें, मूसेवाला हत्याकांड […]

You May Like