इगास के अवसर पर सीएम धामी ने धर्मपत्नी के साथ किया गौ-पूजन

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी धर्मपत्नी गीता धामी के साथ इगास के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गौ-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की I मुख्यमंत्री ने देवउठनी एकादशी के इस पावन अवसर पर तुलसी पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है I भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय को सुख, सौभाग्य व समृद्धि प्रदान करने वाली तथा समस्त मनोकामनाएं को पूर्ण करने वाली माना गया है I मुख्यमंत्री धामी ने इगास की बधाई देते हुए लोक पर्व इगास को उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया है। उन्होंने विशेषकर प्रदेश की युवा पीढ़ी का आह्वान किया है कि वे अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आएं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम धामी ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक की, जारी किए कई निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा की| इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत देहरादून के लिए सबसे अच्छ क्या किया जा सकता है पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक तय सीमा के अन्तर्गत किये जाए। […]

You May Like