सीएम धामी की घोषणा, शहीद केसरी चन्द युवा समिति को दिए जाएंगे 5 लाख रूपये

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर शहीद केसरी चन्द के 103वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विशेषकर उत्तराखण्ड के युवाओं को हमारे वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आजाद हिन्द फौज के महानायक वीर शहीद केसरी चन्द को श्रद्धासुमन अर्पित की| इस दौरान उन्होंने शहीद केसरी चन्द जौनसार को उत्तराखण्डवासियों का गौरव बताया। साथ ही सीएम धामी ने वीर शहीद केसरी चन्द युवा समिति को शहीद केसरी चन्द के जन्मोत्सव पर 5 लाख रूपये प्रदान किये जाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने राज्य के संग्रहालय में वीर शहीद केसरी चन्द का चित्र स्थापित किए जाने की भी घोषणा की| उन्होंने लैंसडाउन चौक का नाम शहीद केसरी चन्द के नाम पर रखे जाने संबंधी समिति की मांग पर विचार किये जाने की भी बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक पुत्र होने के नाते वीर सैनिकों के कार्यक्रमों में आना उनके लिए हमेशा एक गौरव का क्षण होता है। उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद केसरी चन्द ने भी आजाद हिन्द फौज में शामिल होकर भारत की आजादी के संघर्ष में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका बलिदान उत्तराखण्डवासियों को सदैव याद रहेगा तथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा| उन्होंने कहा कि हमारी वीरभूमि सैनिक बाहुल्य राज्य है और सैन्य परम्पराएं हमारी महान विरासत है। उन्होंने जनजातीय समाज का सेना में योगदानका बताया। सीएम ने उत्तराखंड के नौजवान के सेना में भर्ती होने के उत्साहा को खूब सराहा| कहा कि सरकार की प्राथमिकता सैनिक व उनके परिवारों के कल्याण के लिए सर्वोच्च है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीर शहीद केसरी चन्द के पौत्र टी. आर. शर्मा एवं युवा गायक अभिनव चौहान आदि को भी सम्मानित किया तथा हारूल नृत्य पर आधारित पोस्टर भी जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्वम्भर दत्त चन्दोला अध्ययन एवंम शोध संस्थान ने किया पत्रकारों को सम्मानित

चन्दोला के 143वें जन्म दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन देहरादून: उत्तराखण्ड के मूर्धन्य पत्रकार व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. विश्वम्भर दत्त चन्दोला के 143वें जन्म दिवस पर बुधवार को “विश्वम्भर दत्त चंदोला अध्ययन एवंम शोध संस्थान” द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत राज्य के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित […]

You May Like