कैलाश खैर और रैपर गौरव मनकोटी की धुन पर झूमेंगे युवा

Shivdev Arya

देहरादून: देहरादून की पुलिस लाइन में कैलाश खैर और रैपर गौरव मनकोटी के आने से पहले लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है I पुलिस लाइन में इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। मैराथन को सीएम पुष्कर सिंह धामी और हंस फाउंडेशन संस्थापिका माता मंगला द्वारा फ्लैग ऑफ किया जाएगा। 

रविवार को होने वाले मैराथन में दौड़ लगाने के बाद युवा कैलाश खैर और रैपर गौरव मनकोटी के गाने पर झूमेंगे। डीजीपी अशोक कुमार ने इस बारे में बताया कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पीएम के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और सीएम के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ रन फॉर यूनिट व रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर हंस फाउंडेशन द्वारा मैराथन आयोजित की जा रही है, जिसमें अभी तक 15 देशों के 112 विदेशी एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही 24 राज्यों एवं चार केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया है।

उन्होंने बताया कि 21 किमी में कुल 3,255 (3,027 पुरूष व 228 महिला), 10 किमी में कुल 5,100 (4,351 पुरूष व 749 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। मैराथन के साथ ही जागरूकता थीम पर तीन किमी की फन रन भी आयोजित की जा रही है।

मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को  29 अक्तूबर को पुलिस लाइन रेसकोर्स में सुबह 10:30 बजे से सायं छह बजे तक नंबर वितरित किए जाएंगे। बताया कि मैराथन में कई श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और सांत्वना पुरस्कार दिए जएंगे।

साथ ही 21 किमी एवं 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को नि:शुल्क टाइमिंग चिप दी जाएगी। 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को और 10 किमी में टॉप 10 प्रतिभागियों को फिनिशर मैडल प्रदान किए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिना पासपोर्ट-वीजा के किराये के मकान में रह रही थी संदिग्ध आतंकी की पत्नी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: पिछले करीब 20 दिन पहले सहारनपुर से गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकी की पत्नी को रानीपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला हरिद्वार में बिना पासपोर्ट और वीजा के किराये के मकान में अपने तीन बच्चों के साथ रह रही थी। महिला से पूछताछ की जा रही है। […]

You May Like