गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

Shivdev Arya

-भैयादूज पर होंगे बाबा केदार के भी कपाट बंद

देहरादून: गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं कल भैयादूज पर्व पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले आज सुबह विधि विधान के साथ केदारनाथ में कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बुधवार को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली को गंगोत्री धाम से शीतकालीन पड़ाव मुखबा के लिए प्रस्थान कराया गया। डोली यात्रा मारकंडेय पुरी स्थित चंडी देवी मंदिर में विश्राम के बाद गुरुवार को मुखबा पहुंचेगी। 

श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि विजयदशमी पर्व पर गंगोत्री धाम की कपाट बंद करने की तिथि व समय तय कर दिया गया थाI

वहीं कल भैयादूज पर्व पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इससे पूर्व बाबा केदार की भोग मूर्तियों को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान किया गया। इसके उपरांत विधि विधान से बाबा की डोली को मंदिर के सभामंडप में विराजमान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चाकू की नोक पर दिनदहाड़े बुजर्ग से लूट

देहरादून: राजधानी देहरादून में बेखौफ घूम रहे बदमाश ने दिवाली के दिन घर में अकेले बुजुर्ग को चाकू के बल पर लूट लिया।बुजुर्ग की पत्नी और बेटी रिश्तेदारों के घर गए थे। दिनदहाड़े हुई लूट की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी […]

You May Like