आईएएस अधिकारी ने पेश की नजीर, अनाथ आश्रम के बच्चों संग मनाई दिवाली

Shivdev Arya

देहरादून: सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने धनतेरस पर अनाथ आश्रम पहुंचकर अनाथ बच्चों संग दिवाली मनाईI इस अवसर पर उन्होंने आश्रम में रह रहे बच्चों को अनेकों उपहार बाँटने के साथ लंबा समय उनके साथ बितायाI आईएएस अधिकारी को अपने बीच पाकर आश्रम के संचालकों समेत बच्चों में अलग ही उत्साह दिखाI उनके इस कार्य की खूब सराहना हो रही हैI

सूचना महानिदेशक व आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी ने दिवाली के पवन दिन धनतेरस पर एक ऐसी नजीर पेश की है, जिसकी चारों तरफ सराहना हो रही हैI तिवारी ने इस त्यौहार को बनियावाला स्थित अनाथ आश्रम पहुंचकरप, यहाँ रह रहे बच्चों के साथ मनाया, वहीं उन्होंने बच्चों को अच्छी अच्छी किताबों समेत विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिएI

उन्होंने सन्देश भी दिया कि खुशियों को अनाथ बच्चों के साथ साझा करने का एहसास हर सुख से कहीं ज्यादा सुखद होता है। इसी सोच को लेकर वह अनाथ आश्रम पहुंच गए, जहां उन्होंने बच्चों के साथ खुशियां मनाईं और उपहार बांटे। उन्होंने बच्चों को प्रेरक प्रसंगों से भरी पुस्तकें भी प्रदान की। साथ ही बच्चों से प्रोमिस भी लिया कि वो इन पुस्तकों को जरूर पढ़ेंगे और इनसे मिलने वाली शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि तिवारी ने वो सारे उपहार भी बच्चों को बांट दिए जो उन्हें दीपावली पर उनके शुभचिंतकों से मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बदरी केदार की तर्ज पर होगा, राज्य के पौराणिक मंदिरों व तीर्थ क्षेत्रों का विकास: सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के अन्य पौराणिक मंदिरों व तीर्थ क्षेत्रों के विकास के लिये केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की तर्ज पर ही काम करने की बात कही है। जिसको लेकर उन्होंने अधिकारीयों को अहंम निर्देश दिएI मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार […]

You May Like