आईएमए ग्रुप सी परीक्षा: ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकडे गए तीन अभ्यर्थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shivdev Arya

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित ग्रुप सी परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते हुए तीन अभ्यर्थी को आर्मी इंटेलिजेंस ने पुलिस के हवाले कर दिया हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को आज सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आईएमए में ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में तीन युवकों के नकल करने की बात इंटेलिजेंस को पता चली। आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने तीन युवकों को परीक्षा हॉल से पकड़ लिया। इन तीनों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य उपकरण बरामद किये गए हैं। सैन्य अधिकारियों ने जरूरी पूछताछ के बाद तीनों युवकों को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया हैं।

कैंट कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीनों नकलचियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे नकल कराने वाले लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। कुछ मोबाइल नंबर और लोगों के नाम सामने आए हैं। इनकी तस्दीक के बाद पूछताछ की जाएगी। आरोपियों की पहचान सुखबीर, रोहित और श्रवण कुमार के रूप में हुई है। यह तीनो हरियाणा के निवाशी हैं|

Next Post

प्रदेश के हर जिलों में खुलेंगे मॉडल कॉलेज, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दिया जाएगा एडमिशन

देहरादून: शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में मॉडल कॉलेज बनाने का खाका तैयार किया जा रहा है। उच्च शिक्षा सचिव ने बताया कि इसके लिए शुरूआती अध्ययन कर लिया गया है। मॉडल कॉलेजों के खुलने से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना को पूरा किया जा […]

You May Like