अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपियों के करीबी भी एसआईटी के राडार पर

Shivdev Arya

-एसआईटी ने खंगाली आरोपियों की कॉल डिटेल

देहरादून: अंकिता ह्त्या कांड मामले में एसआईटी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित की कॉल डिटेल निकलवाई है। जिसके बाद अब उनके करीबियों को भी एसआईटी की जाँच का सामना करना पड़ सकता हैI इस कदम के बाद माना जा रहा है कि अब तीनों आरोपियों के नजदीकी लोगों से भी एसआईटी पूछताछ कर सकती हैI जिन जिन नंबरों पर आरोपियों की अधिक बात होती थीं वो सभी लोग एसआईटी के रडार पर होंगेI

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के भी कुछ नंबर आरोपियों की कॉल डिटेल में शामिल हैं। इनके पास पूछताछ को एसआईटी की कॉल आनी शुरू हो गई है। अंकिता हत्याकांड में एसआईटी की टीम साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश में लगी है। चार्जशीट दाखिल करने में भले ही देर हो रही है। लेकिन, सबूतों को जुटाने में हर मुमकिन प्रयास हो रहे है।

कोई सबूत हो या गवाह इस हत्याकांड में अहम साबित हो सकता है। एसआईटी किसी भी पहलू को नजरअंदाज करने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है। सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी की टीम ने अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी रिजॉर्ट मालिक और पूर्व भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य उसके सहयोगी सौरभ और अंकित की कॉल डिटेल निकाली है। 

Next Post

उत्तराखण्ड में स्किल डेवलपमेंट का हब बनने की क्षमता: धर्मेन्द्र प्रधान

-10 सालों का रोडमैप तैयार करें सभी विभाग: सीएम धामी देहरादून: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास की समीक्षा की बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, शासन के अधिकारी एवं सबंधित विभागों के अधिकारी […]

You May Like