सीएम धामी ने आईएसबीटी का किया निरीक्षण, स्वच्छता व्यवस्था में सुधार किए जाने के दिए निर्देश

Shivdev Arya




देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्योहारों के सीजन के चलते गुरुवार को आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों, टिकट बुकिंग काउंटर व कैंटीन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का भी निरीक्षण किया| जिसके बाद उन्होंने यात्रियों से बातचीत भी की।

आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी| उन्होंने कहा कि यदि स्वच्छता व्यवस्था में सुधार नही किया गया तो संबंधित अधिकारियों एवं जो कंपनी इस व्यवस्था को देख रही है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी पर शुद्ध पेयजल की पूरी व्यवस्था की जाने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालयों में स्वच्छता एवं पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही आईएसबीटी का दुबारा निरीक्षण किया जाएगा। यदि तब तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों के रवाना होने से पहले अनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था की जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य में अन्य बस अड्डों का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आईएसबीटी के आस पास अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाने के निर्देश दिए। साथ ही आईएसबीटी के आसपास सौंदर्यीकरण पर भी धयान देने को कहा।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की आईएसबीटी पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहें। त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों की आवजाही अधिक रहेगी, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाय।

Next Post

आम जनता से भेंट कर मुख्यमंत्री ने सुनी जन समस्यायें, संवेदनशीलता के साथ निराकरण के दिए निर्देश

देहरादून:गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों तथा विभिन्न संगठनों आदि से जुड़े लोगों से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनी। मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याओं से अवगत होते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित […]

You May Like