मुख्यमंत्री ने श्रीकोट पहुंचकर अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार को श्रीकोट पहुंचकर अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की| उन्होंने अंकिता के परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराते हुए अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड के तीनों आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और जांच में जिन भी लोगों की भूमिका संदेह के दायरे में है उन पर भी कानून सम्मत कार्यवाही करेगा। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की धनराशि भी प्रदान की जाएगी।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, एसडीएम आकाश जोशी आदि भी उपस्थित रहे।

Next Post

शराब की दीवार से बने घर पर आबकारी विभाग का छापा, 90 लीटर शराब की बरामद

देहरादून: हरिद्वार में जहरीली शराब कांड में कई लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग सतर्क हो गया है। आबकारी पुलिस की टीम ने मध्यरात्रि ऐसा मामला पकड़ा है जो चौंकाने वाला है। घर के बाहर शराब तस्कर ने चारों तरफ से दीवार बनाकर उसके अंदर ड्रम में शराब छुपा […]

You May Like