सीएम धामी ने बाबा केदार के दर्शन कर की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं और संतों से की बातचीत

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को केदारनाथ में बाबा केदार की पूजा-अर्चना की| इस दौरान उन्होंने बाबा केदार से प्रदेश व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में पधारे साधु-संतों से भेंट भी की। 

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत केदारनाथ में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाएं। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। 

मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दिक्षित को केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचने वाले 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं को प्रतिदिन ठहरने की उचित व्यवस्था की जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालु देवभूमि का अच्छा संदेश लेकर देश-दुनिया में जाएं, इसके लिए श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास सरकार द्वारा किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीके मार्गदर्शन में भव्य व दिव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है। केदारनाथ के निकटवर्ती स्थानों को आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए योजना बनाई जा रही है।

इस अवसर पर बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, अजय सेमवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, कालीमठ जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी, विनोद शुक्ला, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद के 2 आतंकी गिरफ्तार, त्योहारी सीजन में बड़े हादसे की थी साजिश

देहरादून: उत्तर प्रदेश एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आतंकी त्योहारी सीजन के दौरान एक बड़ी आतंकी घटना कि साजिश कर रहें थे। डीजीपी […]

You May Like