मौसम विभाग की चेतावनी,अगले 24 घंटों में बताई भारी बारिश की सम्भावना

Shivdev Arya

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के भीतर राज्य के कुछ जनपदों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जनपद देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में भारी बारिश पड़ने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने नदी नालों के किनारे बसे लोगों के अलावा भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी सावधान रहने की चेतावनी दी हैI

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना हैI इन सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष ने किया मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त

देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की। कुकरेती ने कहा कि व्यक्ति के जाने के बाद कड़वे और मीठे अनुभव को जनमानस याद रखता है। प्रदीप कुकरेती […]

You May Like