रिमझिम बारिश के बीच छाता लेकर आम लोगों से मिलने पहुंचे सीएम धामी

Shivdev Arya

-लोगों ने बताया असली जनता का नायक

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान रविवार सुबह रिमझिम बारिश के बीच आम लोगों से मिलने सड़क पर निकल पड़े, धामी को इस तरह देख सभी लोग हैरान रह गएI इस दोरान सीएम ने लोगों से बात कर उनकी समस्याएं जानीI

मुख्यमंत्री धामी सुबह सवेरे छाता लेकर रिमझिम बारिश के बीच रुद्रप्रयाग बाजार में सैर के लिए निकले, इस बीच अलग अलग दुकानों ढाबों पर जाकर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों समेत आम जनता से संवाद कर असल जनता का नायक होने का प्रमाण दिया, लोगों द्वारा सीएम धामी के इस मिलन को काफी सराहा जा रहा हैI

जिलों को राजधानी के लिहाज से कोई भी सीएम कम समय दे पाते हैं तो धामी ने बगैर अपने सुख चैन की परवाह किये बगैर, सैर पर निकलते ही अपने मिशन जनता से मिलन पर फोकस किया। तेज बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी सैर पर निकले और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पँवार से भी बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम धामी ने किया अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा का स्वागत

-जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से भी लिया आशीर्वाद हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंच दशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा का हरिद्वार स्थित अधिष्ठात्री माया देवी मन्दिर एवं आनन्द भैरव मन्दिर में विधि विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अनेक धार्मिक स्थलों की परिक्रमा कर जूना अखाड़ा की […]

You May Like