मुख्यमंत्री ने देर रात तक ली ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक

Shivdev Arya

-बीडीसी की बैठकों में डीएम, सीडीओ सहित अन्य उच्च अधिकारी अनिवार्य रूप से करें प्रतिभाग

देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान देर शाम को रुद्रप्रयाग स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस बहुदेश्य भवन में विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा बच्चों, वृद्धजन और दिव्यागों के लिए तैयार महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट ‘कवच’ भी लांच किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनपद में यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सरलीकरण समाधान और निस्तारण के मूल मंत्र पर काम कर रही है। सभी विभागों का दायित्व होना चाहिए कि जनता को किसी तरीके की परेशानी ना हो अगर किसी काम में कोई व्यावहारिक दिक्कत है तो उसका रास्ता निकाला जाए।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवसों को नियमित आयोजित किया जाए मुख्यमंत्री ने तहसील दिवसों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के साथ-साथ बीडीसी की बैठकों में जिलाअधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राम सभा में चौपाल की व्यवस्था भी की जाए इसके साथ ही हर गांव में साल में एक विशेष आयोजन कर स्थापना दिवस के तौर पर ग्राम दिवस के रूप में आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि बेहतर कार्य संस्कृति के साथ काम किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रांसी- केदारनाथ ट्रेक पर फंसे दो ट्रेकर, एक की तबियत बिगडने की सूचना

केदारनाथ/रुद्रप्रयाग: रांसी-केदारनाथ ट्रैक पर बंगाल से आये दो ट्रैकर पर फंसे गए हैं। इनमें से एक की तबीयत बिगड़ने की सूचना है। जानकारी के अनुसार केदारनाथ से लगभग 6 किमी दूर महापंथ के निकट यह दोनों ट्रेकर फंसे हैंI रेस्क्यू टीम महापंथ के लिए रवाना हो गई है। बर्फबारी के चलते रेस्क्यू टीम […]

You May Like