दुखद: बारातियों से भारी बस खाई में गिरी, 25 की मौत. 21 घायल

Shivdev Arya

देहरादून: पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके बारातियों से भारी एक बस खाई में गिर जाने से बस में सवार 25 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। पुलिस समेत एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 21 लोगों को बचा लिया है। दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा मंगलवार शाम सात बजे का है। बस में 45 से अधिक बराती सवार थे। पुलिस और एसडीएफ की टीम सयुंक्त अभियान चलाकर रातभर बचाव कार्य में जुटी रही।

सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए बताया कि एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व पर होंगे बाबा केदारनाथ के कपाट बन्द

रुद्रप्रयाग:11 वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है। इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट आगामी 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व पर तुला लगन में प्रातः आठ बजे शीतकाल के […]

You May Like