मुख्यमंत्री ने श्रीकोट पहुंचकर अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार को श्रीकोट पहुंचकर अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की| उन्होंने अंकिता के परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराते हुए अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड के तीनों आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और जांच में जिन भी लोगों की भूमिका संदेह के दायरे में है उन पर भी कानून सम्मत कार्यवाही करेगा। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की धनराशि भी प्रदान की जाएगी।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, एसडीएम आकाश जोशी आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक की| इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साइबर सुरक्षा तंत्र मजबूत किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटेलिजेंस को और मजबूत करने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। जन समस्याओं व जन शिकायतों का […]

You May Like