कार्यशाला का क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुभारम्भ किया

Shivdev Arya

देहरादून। चौबट्टाखाल विधानसभा के गौरी हिमालयन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विद्यालय तोली दुधारखाल में देवभूमि पीपल्स डेवेलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित एसएचजी मेला व प्रशिक्षण कार्यशाला का क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुभारम्भ किया। इस दौरान मंनसार लोक कला सांस्कृतिक समिति कोटद्वार द्वारा उत्तराखंडी लोक संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

वहीं स्वयं सहायता समूह, बाल विकास आंगनबाड़ी, समग्र शिक्षा अभियान व सामाजिक समितियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वरा निरीक्षण कर प्रोत्साहित किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यकम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देवभूमि पीपल्स डेवेलपमेंट ट्रस्ट द्वारा भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों का पहुंचाया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कार्य है ।

साथ ही कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन एक महत्वपूर्ण आय का स्रोत है। पर्यटन को बढ़ावा देने लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा अनेक योजनाएं की जा रही है जिसके तहत चारधाम यात्रा के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नयारघाटी क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स पैराग्लाइडिंग, पैरामोटर्स, कयाकिंग आदि के एडवेंचर स्पोर्ट्स के ट्रायल निरंतर चलाए जा रहे हैं जिससे कि नयारघाटी क्षेत्र को एडवेंचर स्पोर्ट्स से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

जिससे कि पहाड़ी उत्पादों को सड़कों के माध्यम में से मार्केट तक पहुंचाने में आसानी होगी और काश्तकारों के आय का स्रोत भी बनेगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोहर खंतवाल, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण पांथरी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुयश रावत, भाजपा वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत, कैलाश सकलानी, एसडीएम सतपुली सन्दीप कुमार, थानाध्यक्ष लाखन सिंह, देवभूमि पीपल्स डेवेलपमेंट ट्रस्ट के सदस्य राजमणि, मुकेश खंतवाल, रमेश जुयाल सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विदेश भेजने का झांसा देकर23 लाख रुपये की ठगी

देहरादून। विदेश भेजने का झांसा देकर दो अलग-अलग मामलों में आरोपितों ने छह युवकों से करीब 23 लाख रुपये की ठगी कर ली। नगर कोतवाली व रायपुर थाना पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहले मामले में बालावाला स्थित वृंदावन विहार निवासी महावीर […]

You May Like