राज्य स्थापना दिवस पर आमंत्रित किए जाएगे सभी पत्रकारगण

Shivdev Arya

देहरादून 10सितंबर। प्रत्येक समाचारपत्र का अपना विशिष्ट स्थान होता है, समाचारपत्र का साप्ताहिक, पाक्षिक श्रेणी का होना कम महत्वपूर्ण नहीं माना जा सकता है, इन्डिया टुडे जैसा प्रकाशन भी इसी श्रेणी मे आता है। उक्त उदगार महानिदेशक सूचना माननीय वंशीधर तिवारी जी ने लघु समाचारपत्र एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करते हुए व्यक्त किए।

सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर मे लघु समाचारपत्र एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने नवागन्तुक महानिदेशक का बुके भेंट कर स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र अग्रवाल, बिजेंद्र यादव, सुश्री रचना गर्ग,राजकमल गोयल, स्वपनिल सिन्हा, प्रतीक पाठक, प्रमोद बेलवाल,हर्ष श्रीवास्तव आदि शामिल थे।इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से महानिदेशक सूचना को ज्ञापन भी दिया गया,जिस पर उन्होंने बिन्दुसार सकारात्मक प्रत्युत्तर दिया।

शीघ्र आहूत होगी देहरादून जनपद से सम्बंधित पत्रकार मान्यता की बैठक :- एसोसिएशन की ओर से महानिदेशक महोदय को अवगत कराया गया कि देहरादून जनपद से सम्बंधित पत्रकार मान्यता की बैठक पांच वर्ष से आयोजित न होने से पात्र पत्रकार अपने इस अधिकार से अभी तक वंचित हैं। इस पर महानिदेशक महोदय ने शीघ्र बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया।
राज्य स्थापना दिवस पर आमंत्रित किए जाएगे सभी पत्रकारगण : महानिदेशक को अवगत कराया गया कि गत वर्ष से पूर्व के वर्ष मे राज्य स्थापना दिवस के समारोह मे पत्रकारो के मध्य भेदभाव कर चुनिंदा पत्रकारो को ही आमंत्रित किया गया था, जबकि राज्य निर्माण के आंदोलन मे सभी श्रेणी के पत्रकारों ने अपनी भूमिका निभाई थी। महानिदेशक महोदय ने इस पर भी भरोसा दिलाया कि किसी भी वर्ग की उपेक्षा नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षक समाज निर्माता होता हैं: डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी

देहरादून। कहते है जहां शिक्षक समाज निर्माता होता हैं वहीं समाज सृजन की जिम्मेदारी भी उन पर होती हैं आज हम बात कर रहें हैं ऐसे शख्स की जो पेशे से शिक्षक हैं और विगत तीस सालों से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन के लिए समर्पित हैं वो शख्स हैं डॉ त्रिलोक […]

You May Like