चैकिंग के दौरान अवैध स्मैक का परिवहन करते गिरफ्तार किया

Shivdev Arya

उत्तरकाशी। “नशामुक्त देवभूमिः मिशन 2025” के तहत जनपद उत्तरकाशी को नशामुक्त बनाने हेतु अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को अमलीजामा पहनाते हुये क्षेत्राधिकारी बडकोट के निकट पर्यवेक्षण एवं एस0एच0ओ0 बडकोट की देखरेख में बड़कोट पुलिस द्वारा गत रात्रि में चैकिंग के दौरान पौण्टी तिराहा, नौगांव रोड के पास से आशीष चौहान व अरविन्द कुमार नामक 02 युवकों को मोटर साईकिल(बुलट) से 06.37 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधर पर उक्त युवकों के खिलाफ थाना बड़कोट पर धारा 8/21/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मोटर साईकिल को मौके पर सीज कर थाने पर दाखिल किया गया। पुछताछ मे युवकों द्वारा बताया गया कि वह स्मैक देहरादून से खरीदकर मुनाफे के लिये उसे छोटी-छोटी मात्रा मे स्कूल के बच्चों, ड्राईवरों व अन्य लोगों को बेचते हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

अभियुक्त अरविन्द, वार्ड नंबर 4 पुराना बाजार बड़कोट में अनुराग राणा पुत्र हुकम सिंह राणा के मकान पर किराये पर रहता है। किराएदार का सत्यापन न कराने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक अनुराग राणा का ₹10000 का चालान किया गया। सभी मकान मालिकों से अनुरोध है कि अपने किरायेदारों का सत्यापन जरूर कराएं। आप “Uttarakhand Police App” के माध्यम से भी घर बैठे अपने किरायेदार का ऑनलाइन सत्यापन करवा सकते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- आशीष चौहान पुत्र अतोल चौहान निवासी ग्राम धराली, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष।
2- अरविन्द कुमार पुत्र आनन्द निवासी बाल्मिकी बस्ती जसपुर, थाना जसपुर, ऊधम सिंह नगर, हॉल वार्ड नं0 04 नगर पालिका बड़कोट, उम्र 22 वर्ष।

बरामद माल- 06.37 ग्राम अवैध स्मैक, कीमत करीब- 64,000 रु0/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रश्न पत्र लीक मामले में रामनगर का एनजीओ संचालक को गिरफ्तार किया

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में रामनगर का एनजीओ संचालक को गिरफ्तार किया गया।  अब तक कुल 21 वीं गिरफ्तारी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा वीडियो वीपीडीओ भर्ती परीक्षा परिणाम में प्रश्नपत्र लीक मामले में की जा चुकी है । […]

You May Like