एडमिशन ऑफ लाइन हो रहे हैं तो फीस भी ऑफ लाइन जमा होनी चाहिए: छात्र

Shivdev Arya

देहरादून। अपनी मांगों को लेकर छात्र नेताओं ने डीएवी कालेज प्राचार्य को बंधक बनाया। सांय तक छात्राओं का हंगामा जारी था। आज यहां डीएवी कालेज के छात्र नेता प्राचार्य कक्ष के बाहर एकत्रित हुए। जहां पर उन्होंने प्राचार्य जेके जैन से वार्ता कर अपनी मांगे उनके समक्ष रखी। छात्रों का कहना था कि जब एडमिशन ऑफ लाइन हो रहे हैं तो फीस भी ऑफ लाइन जमा होनी चाहिए।

उनका आरोप है कि कालेज प्रशासन फीस ऑन लाइन जमा करा रहा है तथा एडमिशन ऑफ लाइन हो रहे हैं।उन्होंने प्राचार्य से मांग की थी कि एडमिशन 30 अगस्त तक होने चाहिए। इसी दौरान छात्र नेताओं ने प्राचार्य को बंधक बना दिया और कालेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर सांय तक छात्रों द्वारा प्राचार्य को बंधक बनाये रखा। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने भी छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान छात्र नेताओं में से आकिब, मनमोहन, ऋषभ मल्होत्रा, अंजलि चमोली, आदित थपलियाल, सुमित कुमार आदि मौजूद थे।

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुष्कर सिंह धामी ने आपदा से जुड़े अन्य उच्चाधिकारियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा की

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून के रायपुर व थानो क्षेत्र के विभिन्न आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण के बाद सचिवालय में आपदा प्रबन्धन कन्ट्रोल रूम में आपदा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबन्धन के साथ ही आपदा से जुड़े अन्य […]

You May Like