देहरादून। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया गया। इस दौरान आम जन द्वारा अपने घरों, कार्यालयों, गाड़ियों पर तिरंगा लगाये गये। लेकिन स्वतंत्रता दिवस के उपरांत लोग झंडे को किस तरह डिस्पोज करेंगे, उसके लिए देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने एक कार्ययोजना तैयार की है। इस कार्ययोजना के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में प्वाइंट्स बनाए हैं, जहां लोग अपने झंडों को दे सकते हैं जिसके बाद पुलिस नियमानुसार झंडे को डिस्पोज करेगी।
आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर झंडा अभियान के बाद झंडे को डिस्पोज करने के लिए अब देहरादून ट्रैफिक पुलिस द्वारा देहरादून में फ्लैग कलेक्शन सेंटर तैयार किए हैं।
साथ ही आम जनता से अपील की गई कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के मुताबिक, फटे हुए अथवा धूमिल राष्ट्रीय ध्वज को डिस्पोज करने में यदि वे असमर्थ हैं तो वे ध्वज को यातायात पुलिस देहरादून के 76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाइंट, 36 ट्रैफिक बूथ, 20 ट्रैफिक अम्ब्रेला और एसपी ट्रैफिक कार्यालय पर यातायात पुलिस कर्मी की सुपुर्दगी में दे सकते हैं। इसके बाद यातायात पुलिस द्वारा सभी राष्ट्रीय ध्वज को एकत्र कर नियमानुसार डिस्पोज किया जाएगा। टै्रफिक पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि जिन लोगों ने तिरंगा लगाया है, वह सभी 16 अगस्त को ट्रैफिक पुलिस के बने प्वाइंट पर जमा कर दें। जिससे ट्रैफिक पुलिस नियम के अनुसार इन झंडों को डिस्पोज कर सके।