
देहरादून। विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल उत्तरी महानगर देहरादून ने सहस्त्रधारा मार्ग पर स्थित अमृत फार्म मे अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयाजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक अनुज वालिया, प्रांत सा.मिलन प्रमुख विकास वर्मा,प्रांत मठ मन्दिर प्रमुख सुभाष जोशी जी , महानगर अध्यक्ष आलोक सिन्हा, महानगर मंत्री श्याम शर्मा , महानगर संयोजक आशीष बालूनी ,महानगर संगठन मंत्री अमित कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य वक्ता अनुज वालिया ने अखंड भारत के उच्च संकल्प को दोहराया कि भारत का एक ऐसा अध्याय है जिसको कभी नहीं मिटाया जा सकता बल्कि उन्हें भारत को अखंड करने की उस प्रक्रिया पर काम कैसे हम युवाओं को करना है। कह देश का विभाजन अमानवीय त्रासदी थी और इतिहास में दर्ज इस कलंकित अध्याय से समस्त हिंदू समाज को एक बड़ा सबक लेना होगा कि किस प्रकार हिंदुओं और सिखों के साथ क्रूरता की पराकाष्ठा की गई।
उन्होंने बताया 14 अगस्त को वह काला अध्याय भारतवर्ष का हिंदू समाज नहीं भूल पा रहा और ना ही उसे भूलना ही चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में विभाग मंत्री राजेन्द्र राजपूत , गिरीराज पाल, महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, गौ रक्षा विभाग अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान , महानगर सहसंयोजक यज्ञेश , सहमंत्री विकास शर्मा प्रखंड एवं खंडों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।