
देहरादून 14अगस्त। परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में तिरंगा रंगोली का आयोजन किया गया और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा पर ध्वज वितरित किए गए इसी के साथ एक दिया शहीदों के नाम से लगभग हजारों दिए मंदिर परिसर में सेवादल व आने वाले श्रद्धालुओं ने प्रज्वलित कर शहीदों की आत्मा की शांति और अपने देश प्रदेश की उन्नति की प्रार्थना की।
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने आज सायं काल में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का तिरंगे का भव्य श्रृंगार किया इसके पश्चात सामूहिक रूप से आरती की गई। पुष्पांजलि के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं व माननीय से आचार्य व दिगंबर जी ने सामूहिक रूप से अमृत महोत्सव घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा के साथ ही देश प्रेम का संकल्प करवाया और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई इस अवसर पर सेवा दल द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को नमन करते हुए, 501 दिए प्रज्वलित किए साथ ही श्रद्धालुओं से एक दीया शहीदों के नाम पर प्रज्वलित करने का आग्रह किया गया था जिसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर में आकर हजारों दीए प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया।
दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी व राजपुर विधायक माननीय खजान दास श्री पंचायत हनुमान मंदिर की अध्यक्षा इंदु शर्मा आदि में दीप प्रज्वलन कर भारत माता की जय हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा हमारे शहीद अमर रहे जोरदार जयघोष से वातावरण देश भक्ति मय कर दिया। माननीय द्वारा व सेवा दल द्वारा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं व आसपास के क्षेत्र में तिरंगा ध्वज वितरित किए साथ ही इस अवसर पर मंदिर को भी तिरंगे थीम पर भव्य रूप से सजाया गया था सभी को मिष्ठान का प्रसाद भी वितरित किया गया।
दिगंबर जी ने कहा कि शिव भी उसी की पूजा स्वीकार करते हैं जिसे अपने देश से, देश के जवानों से प्यार होता है।
माननीय विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हम सूर्य अस्त होने पर नहीं अपितु सीमाओं पर जवानों के जागने से ही चैन की नींद सो पाते हैं दिन हो या रात बरसात हो या बर्फबारी हमारे जवान हमेशा कठिन परिस्थिति में हमारे देश की रक्षा में तत्पर रहते हैं ऐसे जवानों को हम कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं।
श्री पंचायती हनुमान मंदिर गांधीग्राम श्री श्याम सुंदर मंदिर,महा काल के भगत सामाजिक संस्था, महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था , आदर्श मंदिर पटेल नगर श्री श्याम सेवा मंडल गडी डागरा श्री श्याम प्रेमी परिवार देहरादून बाबा बालक नाथ आयोजन समिति श्री राम मंदिर दीप्लोक कॉलोनी श्री श्री जगन्नाथ जी मंदिर श्री राम लीला कला समिति श्री शनि सेना श्री गोगा पीर जी की माडी आदि संस्थाओं का दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने देश व प्रदेश की उन्नति की प्रार्थना की और सभी से घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा को मनाने का आग्रह किया।
मा विधायक जी के श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में पहुंचने पर आज सेवा दल द्वारा दिगंबर दिनेश पुरी जी का भगवा रंग से और माननीय विधायक खजानदास जी का सफेद शॉल से और वरिष्ठ समाजसेवी विनीत गुप्ता जी का हरे रंग की शाल से स्वागत कर तिरंगा स्वरूप अनूठा सम्मान किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी, विधायक खजान दास, पार्षद अजय सिंघल नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, रजनीश यादव, इंदु शर्मा, प्रवीण बंसल, अनुराग अग्रवाल, प्रीति गुप्ता ,राजकुमार गुप्ता, अनिल गोयल ,नरेंद्र रस्तोगी, दिलीप सैनी, विनोद अग्रवाल, दीपक मित्तल ,अरुण शर्मा ,हरिराम गुप्ता दीपक गर्ग ,महेंद्र बाबा, मनीष गुप्ता जितेंद्र गर्ग आदि सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति व श्रद्धालु उपस्थित रहे।