स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया

Shivdev Arya

देहरादून। सूचना भवन में किया गया स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा सोमवार को रिंग रोड स्थित सूचना भवन निदेशालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण कर कैम्प में मौजूद पत्रकारों से मुलाक़ात की। महानिदेशक ने वैक्सीनेशन कैंप में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
  स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना भवन में आयोजित कैम्प में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 372 डोज लगाई गई। जिसमें पत्रकार, सूचना विभाग के कर्मचारियों सहित अन्य विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक डॉ. नितिन उपाध्यायए उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव, व्यवस्थाधिकारी रामपाल रावत समेत स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुड्डी मटूड़ाए पुनीता सिंह, आरती रावत, सेवक राम, सौरभ कुमार, उमेश शीर्षवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तिलक रोड पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून। नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट 7 दक्षिण प्रभाग द्वारा श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तिलक रोड पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जीएमएस मंगल क्लीनिक के चिकित्सकों द्वारा 372 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ हेतु निशुल्क परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराई। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ […]

You May Like