3 दिन मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा

Shivdev Arya

देहरादून। आगामी 3 दिन यानी कि 24 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है। खासतौर से नदी—नालों और खालों के किनारे बसे लोग और यात्रा पर आने वाले लोगों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।
मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राज्य की राजधानी देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान नदियों और नालों तथा खालो का जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ सकता है वंही भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं भी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग द्वारा बीते कल भी रेड अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। बीते कल से राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में लगातार बारिश का क्रम जारी है। तथा पौड़ी में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने की खबरें हैं। उधर रुद्रप्रयाग और चमोली में भी भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन की खबरें हैं।
खराब मौसम के कारण कई जिलों के स्कूलों को आज भी बंद रखा गया है शासन द्वारा जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्तर पर स्कूल खोलने न खोलने का फैसला लें। हालांकि अभी तक प्रदेश में कहीं से भी बारिश के कारण किसी बड़ी जन धन हानि की खबर नहीं है लेकिन शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद आपदा प्रबंधन विभाग व जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। क्योंकि आगामी 3 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बदमाश को एसओजी टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया

उधमसिंहनगर। कई मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश को एसओजी टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर विभिन्न धाराओं में 17 मुकदमें चल रहे है जिनमें से एक पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने का मामला भी शामिल है।एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि वांछित बदमाश […]

You May Like