स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के कवि श्री राम शर्मा प्रेम पर आधारित पुस्तक ‘अग्नि पुरुष ” विधान सभा अध्यक्ष को भेट की

Shivdev Arya

देहरादून, 18 जुलाई। शताब्दी के जनकवि व महान स्वतंत्रता सेनानी श्री राम शर्मा प्रेम की 44वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के जनकवि श्रीराम शर्मा प्रेम हमारी अमूल्य धरोहर हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ मे उनका स्वतंत्रता संधर्ष अभूतपूर्व है उनके द्वारा जेल के सलाखों मे लिखी कविताये आज भी याद की जाती हैं।

आज विधान सभा में विधान सभा अध्यक्ष को स्वतंत्रता सेनानी व शताब्दी के कवि श्री राम शर्मा प्रेम पर आधारित पुस्तक ‘अग्नि पुरुष ” भेट की गई। इस अवसर पर जाने माने समाजसेवी व भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने बताया कि यह पुस्तक कवि प्रेम के पुत्र जनकवि डा अतुल शर्मा ने लिखी है, उन्होंने बताया कि कवि व स्वतंत्रता सेनानी श्री राम शर्मा प्रेम ने 1942 के दौरान सैन्टर सैकेट्रिएट दिल्ली मे तिंरगा फहरा कर गिरफ्तारी दी और दो साल की कठोर कारावास की सजा भुगती। उन्होंने कहा कि उनका परिवार आज भी उनके आदर्श पर चल कर  प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।

इस अवसर पर जनकवि डा अतुल शर्मा ने बताया कि श्री राम शर्मा प्रेम की दो कविताये गढ़वाल विश्व विद्यालय के हिन्दी द्वितीय वर्ष के कोर्स मे पढाई जाती है -” अमर शहीद श्री देव सुमन ” व ” मसूरी ” /उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर सूचना जन संपर्क विभाग की पत्रिका मे गौरवशाली जिक्र है। कहानीकार रेखा शर्मा व कवयित्री रंजना शर्मा ने सूचना दी की अमृत महोत्सव मे वर्ष भर स्वतंत्रता सेनानी कवि श्री राम शर्मा प्रेम की कविताये छात्र छात्राओं तक पहुंचाई जायेगी। जिसकी शुरुआत विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी से हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि कवि श्री राम शर्मा प्रेम के द्वारा लिखा गीत _” करो राष्ट्र निर्माण बनाओ मिट्टी से सोना ‘ देश भर मे गाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भागवत प्रसाद मकवाना को 9वी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया

देहरादून। पूर्व राज्यमंत्री भागवत प्रसाद मकवाना को राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा का 9वी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया l रायपुर स्थित सुंदरवाला में रायपुर बाल्मीकि प्रधान ग्रुप ने श्री मकवाना का पगड़ी एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व श्री मकवाना ने “हरेला पर्व” के क्रम में देश […]

You May Like