पुलिस ने नगदी लूट मामले में प्रयुक्त दो तमंचे मय कारतूस भी बरामद कर लिये गये

Shivdev Arya

हरिद्वार। स्कार्पियों सवार बदमाशों द्वारा तमंचों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिये जाने की घटना के बाद पुलिस ने मात्र कुछ घंटो बाद ही इस लूटकांड का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को लूटी गयी हजारों की नगदी, दो तमंचे व लूट में प्रयुक्त स्कार्पियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीआईजी/एसएसपी डा. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा बताया गया कि बीती 11 जुलाई को एक व्यक्ति द्वारा थाना बहादराबाद पर तहरीर देकर बताया गया था कि 10/11 जुलाई की रात को स्कार्पियाें सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा पीर बाबा की मजार के समीप उसका बैग लूट लिया गया था। बताया कि उनके बैग में 50 हजार की नगदी, मोबाइल फोन व आधार कार्ड था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी थी।

लूट के इस मामले के खुलासे में लगी पुलिस टीम को बीते रोज सूचना मिली कि उक्त लूट में शामिल बदमाश लूट में प्रयुक्त स्कार्पियों सहित रानीपुर झाल के समीप देखे गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कार सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूटे गये रूपयों में से 44 हजार की नगदी लूट में प्रयुक्त दो तमंचे मय कारतूस भी बरामद कर लिये गये।

पूछताछ में घटना के मुख्य आरोपी अमित उर्फ गोदू जिसकी अंबेडकर चौक पर चिकन शॉप है, ने बताया कि उसपर काफी कर्जा हो गया था जिसके चलते उसने मुर्गे के व्यापारी जुल्फिकार जो कि रोज शाम को चिकन कारोबारियों से पैसे कलेक्शन करता है को लूटने की योजना बनाई तथा चारों बदमाशों द्वारा नहर पटरी पर तमंचे के बल पर जुल्फिकार की मोटर साईकिल रोककर उससे से 48000 रुपए लूट लिए गये थे।

घटना में अन्य आरोपी अमित कुमार उर्फ सिल्लू निवासी ग्राम अलीपुर, रजत कर्णवाल ग्राम कटहरा मुजफ्फरनगर व सत्यम निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर थाना रानीपुर शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए दिशा निर्देश दिए

देहरादून। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर क्यूआरटी व क्वीक रिस्पांस टीम बनाने के निर्देश दिये। आज यहां जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने शिविर कार्यालय में डेंगू/मलेरिया की प्रभावी रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए […]

You May Like