डब्ल्यूआईसी इंडिया ने सैटरडे लाइव म्यूजिकल का आयोजन करवाया

Shivdev Arya

देहरादून। डब्ल्यूआईसी इंडिया ने अपने सदस्यों और उनके मेहमानों के लिए सैटरडे लाइव म्यूजिकल का आयोजन करवाया। प्रत्येक शनिवार को होने वाले इस साप्ताहिक कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा और उनके कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करने का एक प्रयास है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड के नए कलाकार जिनमें कि प्रतिभा मौजूद है। उनको यहाँ पर मंच प्रदान करने का एक प्रयास है।
इस हफ्ते, प्रतिभाशाली स्थानीय गायक पंकज बछवान के गए गीतों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने गढ़वाली और हिंदी गीत गाए, जो दर्शकों के दिलों को छू गए। देहरादून निवासी पंकज बछवान गढ़वाली और हिंदी के उभरते हुए गायक है। जो कि पिछले तीन वर्षाे से देहरादून और अन्य शहरों में विभिन्न मंचों पर अपनी आवाज से पहचाने बना रहे हैं।

इस प्रतिभाशाली गायक के प्रदर्शन को देखने के लिए लगभग डब्ल्यूआईसी इंडिया के 100 सदस्यों और उनके मेहमानों मौजूद रहे। वर्ल्ड इन्टेग्रिटी सेन्टर इंडिया, देहरादून (डब्ल्यूआईसी), उत्तराखंड का एकमात्र सामाजिक-सांस्कृतिक और मनोरंजक केंद्र है जहाँ लोगों और संस्थानों को एक साथ लाने का प्रयास किया जाता है, ताकि आपसी संवाद और सीखने के लिए अधिक से अधिक अवसर पैदा हो सकें। विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की आपसी बातचीत और दोस्ती यहाँ पर उनमे अंतरराष्ट्रीय समझ और अंतर-सामुदायिक संघों के लिए एक मजबूत आधार बनाती है।

इस तरह की बातचीत लोगांे में रूढ़िवाद, आपसी मतभेदों और अलग अलग प्रकार की  धारणाओं को बदलने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करती है। हर हर वर्ष पांच सौ से अधिक आउटरीच कार्यक्रमों की मेजबानी की जाती है। आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों में डब्ल्यूआईसी वार्ता, द इंस्पायरर्स, द आइडिया ऑफ इंडिया व्याख्यान श्रृंखला आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रक्तदान शिविर में कुल 87 यूनिट रक्त एकत्र किया गया

देहरादून। द जागृति फाऊंडेशन ट्रस्ट एवं यूथ रेडक्रास कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में तथा महन्त इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बिष्ट गॉंव, मसूरी रोड पर रक्तदान शिविर, विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 87 यूनिट […]

You May Like