अपनी कमीशन खोरी के चक्कर में विभागीय मंत्री और अधिकारियों ने अपने वारे न्यारे कर लिए

Shivdev Arya

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वर्ष 2018-19 में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा 20067 आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु लगभग 44,000 लावा स्मार्टफोन एवं पावर बैंक की खरीद कराई थी, जिनकी कीमत बाजार में लगभग 6500-7000 थी ,लेकिन सरकार द्वारा लगभग ₹10,000 में खरीद की गई द्य उक्त फोन में 2ळठ रैम व 16 ळठ इंटरनल मेमोरी थी, जबकि उक्त सॉफ्टवेयर को 6 ळठ रैम व 64 ळठ इंटरनल मेमोरी की आवश्यकता थी।

उक्त कमी के चलते सारे फोन कबाड़ हो गए और आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा सारे फोन विभाग को थमा दिए, जिस कारण सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगी। इसी प्रकार वर्ष 2021 में रेखा आर्य द्वारा आंगनवाड़ी/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं हेतु लगभग 66,600 साड़ियों व सूट की खरीद 2.60 करोड़ में की गई। प्रति साड़ी 393 रुपए एवं सूट 398 रुपए में खरीदा गया। उक्त खरीदी गई साड़ियों व सूट्स की गुणवत्ता कितनी खराब है कि वो पहनने लायक ही नहीं हैं।

अपनी कमीशन खोरी के चक्कर में विभागीय मंत्री और अधिकारियों ने सूट/साड़ी खरीद का खेल रचकर अपने वारे न्यारे कर लिए, लेकिन इन मातृशक्ति को पूरी तरह से छला गया। पूर्व में इनके द्वारा एक एजेंसी के चयन को लेकर भी काफी हाय- तौबा की गई थी। अगर यही ड्रेस कोई आमजन थोक में बाजार से खरीदे तो आधे दामों में आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं द्य इनके कार्यकाल में कई और भी खरीद हुई हैं, जिसकी गहनता से जांच की जानी आवश्यक है। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि ऐसी भ्रष्ट मंत्री को बाहर का रास्ता दिखाएं। पत्रकार वार्ता में विजय राम व दिलबाग सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंकिम चन्द्र चटर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर सामूहिक वन्देमातरम् गायन कार्यक्रम का आयोजन किया

देहरादून। भारत विकास परिषद् देहरादून की समस्त शाखाओं द्वारा बंकिम चन्द्र चटर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर श्री गुरु राम राय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज पटेल नगर में सामूहिक वन्देमातरम् गायन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे प्रांत प्रचारक युद्धवीर एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ ही […]

You May Like