श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार द्वारा अन्तर्राष्ट्रिय योग सम्मेलन का आयोजन

Shivdev Arya

हरिद्वार। श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार द्वारा अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20-06-2022 को ऑनलाईन अन्तर्राष्ट्रिय योग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के अनेक प्रतिष्ठित विद्वानों का उद्बोधन प्राप्त होगा।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.के.सिंहदेव ने बताया कि योग हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। योग एक ऐसा उपाय है जो मानव की समस्त आधियों व व्याधियों का शमन करता है। वर्तमान में योग के माध्यम से समस्त विश्व में भारतीय संस्कृति की एक नयी पहचान बनी है। योग मनुष्य जाति के कल्याण के लिए ॠषियों द्वारा दिया वरदान है। महाविद्यालय योग के प्रचार-प्रसार के लिए सतत संलग्न है।
अन्तर्राष्ट्रिय योग सम्मेलन में प्रो. किशोर चन्द्र पाढी (पूर्व कुलपति, श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, श्रीबिहार, पुरी), प्रो. महावीर अग्रवाल (प्रतिकुलपति, पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार), प्रो. बनमाली बिश्वाल (निदेशक, शैक्षिकवृत्त, के.सं.वि.वि., नई दिल्ली), डॉ. अन्नपूर्णा (देहरादून), लेप्टिनेंट रामकुमार आर्य (म.प्र.), आचार्य डॉ, धनंजय (देहरादून), आचार्य हरिशंकर उपाध्याय (नेपाल), डॉ. निरंजन मिश्र आदि गणमान्य व्यक्तियों का उद्बोधन प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के चयनित शोधाथिर्यों के शोधपत्रॊ का वाचन भी होगा।
अन्तर्राष्टिय योग दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के योगविभाग के अनेक छात्र छात्राएं विविध शिक्षण संस्थान एवं निकायों में योगशिविरों का भी आयोजन कर रहें है। जिससे जनसाधारण तक योग के महत्त्व को समझाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘तरंग - 2022’’ उत्सव का शुभारंभ करते कृषि मंत्री

देहरादून, 19 जून: ‘‘अनंत गोपाल संगीत मंच समिति’’, पटेल नगर और शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य संस्था ‘‘गुरूकुल’’ के नवें सांस्कृतिक फेस्ट ‘‘तरंग – 2022’’ का उद्घाटन करने सूबे के कृषि मंत्री श्रीगुरूराम राय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम पहुंचे। यह आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया गया। मुख्य अतिथि के […]

You May Like