एक्सीडेंट मे सात साल की बच्ची की मौत हो गयी

Shivdev Arya

देहरादून। डीसीएम कैंटर की टक्कर से छोटा हाथी में सवार सात साल की बच्ची की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना रायवाला पर 112 हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना दी गयी कि मोतीचूर फ्लाईओवर रायवाला पर एक्सीडेंट मे एक बच्ची की मृत्यु हो गयी है। जिस पर थाना कार्यालय द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष रायवाला को सूचना से अवगत कराया गया।

थानाध्यक्ष द्वारा उच्चाधिकारीगणों को घटना से अवगत कराते हुए स्वयं घटनास्थल पर पंहुचे तो पाया कि मोतीचूर फ्लाई ओवर पर एक डीसीएम कैंटर द्वारा छोटे हाथी टक्कर मारकर उसमे सवार एक 07 साल की वालिका की मृत्यु व 4 अन्य लोगों को घायल कर दिया गया है। घायलो को चीता मोबाइल द्वारा मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल को सरकारी हास्पिटल हरिद्वार भिजवाया गया व कैंटर चालक फरीद अहमद को मौके से मय कैंटर सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया।

बालिका के मृत शरीर को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छोटे हाथी मे सवार अन्य लोगों के बतायेनुसार मोतीचूर फ्लाईओवर पर छोटा हाथी का टायर पंचर हो जाने के कारण चालक टायर बदल रहा था,तभी हरिद्वार की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे डीसीएम कैंटर ने छोटे हाथी पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसमे सवार एक 07 साल की वालिका की मृत्यु व 4 अन्य लोगों को घायल हो गयऔर छोटा हाथी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मृतका का नाम गोगो पुत्री नरेश निवासी सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत हमेशा वसुधैव कुटुम्बकम की भावना में विश्वास करता है

मसूरी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में २८वें संयुक्त नागरिक-सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नागरिक-सैन्य समन्वय […]

You May Like