देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति आज अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी/सीआईडी पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक फायर अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी श्रीमती विमला गुंज्याल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
विदाई समारोह में वक्ताओं ने पुष्पक ज्योति द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्याे की सराहना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। अन्त में पुष्पक ज्योति ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वह अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके। पुलिस महानिदेशक द्वारा पुष्पक ज्योति को एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।
पुष्पक ज्योति वर्ष 1989 में प्रान्तीय पुलिस सेवा जॉइन करने के उपरान्त कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, इलाहाबाद, अलीगढ़ जैसे अतिसंवेदनशील जनपदों में नियुक्त रहकर अपना अतुल्य योगदान दिया गया। आप दिनांक 18-03-2009 को भारतीय पुलिस सेवा में इंडक्शन हुये तथा भारत सरकार द्वारा आपको वर्ष 2001 बैच आवंटित किया गया।
आप वर्ष 2015 में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने के उपरान्त जनपद देहरादून के प्रभारी एवं गढ़वाल परिक्षेत्र में नियुक्त रहे तथा वर्ष 2019 में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक एवं मुख्यालय के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहे। भारत सरकार द्वारा आपकी सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2012 में पुलिस पदक तथा उत्कृष्ट सेवा के लिए वर्ष 2019 में राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।