एक जुलाई को चिकित्सक दिवस पर समारोह का आयोजन किया जाऐगा

Shivdev Arya

देहरादून: आज इ एम ए (इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन) की बैठक जिला कार्यालय शिमला बाईपास रोड मेहूवाला माफी देहरादून में आहुत की गयी । बैठक को सम्बोधित करते हुए इ एम ए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान ने कहा कि आगामी एक जुलाई को चिकित्सक दिवस पर समारोह का आयोजन कर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के अविष्कारक काउंट सीजर मैटी की मूर्ति का अनावरण हरिद्वार स्थित इ एम ए के केन्द्रीय कार्यालय परिसर  में किया जाऐगा । डॉ चौहान ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जहां पर काउंट सीजर मैटी की मूर्ति स्थापित होगी ।

डा चौहान ने बताया कि मूर्ति अनावरण समारोह में राज्य महिला आयोग उत्तराखंड की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बलूनी, तथा इ एम ए इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक डॉ नीलेश थावरे शामिल होंगे ।बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया है कि इ एम ए  का प्रदेश नेतृत्व चम्पावत जाकर  जनपदीय शाखा के चिकित्सकों के साथ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में 25 मई से चुनाव प्रचार करेंगी तथा श्री धामी जी को जिताने के लिए अपनी जी जान लगा देगी ।

डॉ चौहान ने यह भी बताया कि इ एम ए पूर्व में भी पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी सी खंडूड़ी के चुनाव मे धूमाकोट जाकर, तथा श्री विजय बहुगुणा के चुनाव में सितार गंज जाकर चुनाव प्रचार कर चुकी है ।बैठक को एन एस ताकुली, मुकेश चौहान, एम एस कश्यप, डी सी चमोला, श्रृवण कुमार, वी के सैनी, अमित कुमार,राम कुमार,  कमलेश खंडूरी,  सुखबीर द्विवेदी, आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

951 में गठित ऐ आई आई ई ऐ ने देश के बीमा उद्योग के सार्वजनिक किये जाने का संघर्ष किया

देहरादून: आल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लोयीज एसोसीयेशन केवल बीमा कर्मचारियों की यूनियन नही एक सामाजिक आन्दोलन है जो समाज के पक्ष में हर आन्दोलन और गतिविधि करता रहा है देहरदुन मंडल क बीमा कर्मचारियों ने निरंतर इस बात को साबित किया है यह बात देहरादून मंडल के बीम कर्मचारियों के 15 […]

You May Like