सीवर लाइन तथा पेयजल  योजनाओं के लिए सहयोग प्राप्त करने सैनिक कल्याण मंत्री अजय भट्ट से मिलने पहुँचे

Shivdev Arya

देहरादून 14 मई, धामी – 2 सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अपने अधीन विभागों से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं की पैरवी करने तथा डबल इंजन सरकार का भरपूर लाभ राज्य क़ो दिलवाने क्रम में विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात कर रहे हैं।    इसी क्रम में राज्य के सभी 09 छावनी परिषदों में सीवर लाइन तथा पेयजल  संबंधी योजनाओं हेतु सहयोग प्राप्त करने के लिए वह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिलने पहुँचे। 

   केंद्रीय मंत्री के साथ हुई अपनी सौहार्दपूर्ण मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा राज्य के सभी 9 छावनी परिषद क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं के विकास हेतु  भरपूर सहयोग देने का वायदा किया है। उन्होंने कहा कि छावनी परिषदों में बढ़ती बसावट के चलते वहां सीवर पेयजल तथा सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु बजट की अत्यधिक आवश्यकता है। इसी मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फलाकांक्षा रहित कर्म मुक्ति में सहायक-आचार्य नरेंद्र मैत्रेय

महरौनी (ललितपुर) 14 मई 2022 : महर्षि दयानंद सरस्वती योग संस्थान आर्य समाज महरौनी के तत्वाधान में संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य द्वारा वैदिक धर्म के सही मर्म से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से व्याख्यान माला के क्रम में “कर्म दर्शन” विषय पर वैदिक विद्वान […]

You May Like