देहरादून । संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उपसमिति जिसके सदस्य आदरणीय डॉ. मनोज राजोरिया जी, श्री वशिष्ठ नारायण सिंह जी, डॉ. अमी याज्ञनिक जी, श्रीमती. कांता कर्दम जी, श्री प्रताप राव जाधव जी, श्री दिनेश चंद्र यादव जी और सुश्री सरोज पांडे जी का श्री एम. नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) हडको मुख्यालय, डॉ० आलोक कुमार जोशी, कार्यकारी निदेशक (परियोजना), हडको मुख्यालय, श्रीमती उपिन्दर कौर, महाप्रबंधक (राजभाषा), श्री नरेंदर कुमार, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय से श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख, श्री अशोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक(वित्त), श्री बलराम सिंह चौहान, उप प्रबंधक (राजभाषा), श्री शंकर चौधरी, उप प्रबंधक (विधि) एवं श्री जगदीश चन्द्र पाठक, सहायक प्रबंधक(राजभाषा) द्वारा हृदय से अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।
हडको द्वारा राजभाषा हिंदी में कई उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, निरीक्षण के दौरान उन उपलब्धियों को समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति ने हडको द्वारा किये जा रहे राजभाषा हिंदी के कार्यों की सराहना की। इस स्थिति को निरन्तर बनाये रखने तथा इस का रिकार्ड रखने का सुझाव दिया गया। इस सन्दर्भ में श्री एम. नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) द्वारा अवगत कराया कि हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा संसदीय राजभाषा समिति को दिए गए आश्वासनों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
हडको की राजभाषा हिंदी में उपलब्धियाँ हडको मुख्यालय ने वर्ष, 2020-21 में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से राजभाषा कीर्ति पुरुस्कार प्राप्त किया । दिल्ली स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में हिन्दी को बढ़ाने की दिशा में हड़को को सौंपी गयी जिम्मेदारी के अंतर्गत, हडको की अध्यक्षता में कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली उपक्रम-2 को उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यनिष्पादन हेतु क्षेत्रीय स्तर पर "क" क्षेत्र हेतु वर्ष 2019-20 हेतु तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून को वर्ष, 2020-21 में राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य हेतु नराकास से प्रथम पुरुस्कार तथा वर्ष, 2021-22 में क्षेत्री कार्यालय देहरादून की गृह पत्रिका ‘देवालय’ को उत्कृष्ट राजभाषा गृह पत्रिका अंतर्गत नराकास से तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
हडको के कई क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार प्राप्त किये हैं । इस बैठक में भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय जो हडको का मंत्रालय है से श्री वेद प्रकाश, संयुक्त सचिव (वर्क्स), श्री संजय पाटिल, उप निदेशक (राजभाषा), श्री विजेन्द्र कुमार, सहायक अनुभाग अधिकारी ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा अपनी गृह पत्रिका ‘देवालय’ के द्वितीय अंक का विमोचन श्री एम. नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) द्वारा किया गया । श्री एम. नागराज एवं डॉ० आलोक कुमार जोशी द्वारा इस शानदार पत्रिका प्रकाशन के लिए बहुत – बहुत बधाई दी। श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा इस विमोचन हेतु धन्यवाद दिया। इस कर्यक्रम को सफल बनाने में श्री रविंदर कुमार, धर्मानंद भट्ट, प्रताप लाल, श्री लक्ष्य एवं वैशाली ने भरपूर सहयोग किया।