423 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में जमकर धांधली हुई

Shivdev Arya

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश के सहकारी बैंकों में 423 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती,  जिसमें देहरादून की 61, अल्मोड़ा व उधम सिंह नगर द्वारा परिणाम घोषित किया गया । उक्त भर्तियों/ नियुक्तियों में जनपद देहरादून में जमकर धांधली हुई। उक्त सहकारी बैंक घोटाले में शामिल बैंक अध्यक्ष के साथ-साथ अधिकारियों/ कर्मचारियों तक के तार इस घोटाले से जुड़े हैं, मोर्चा के पास इनके तमाम बैंक खातों से जोड़ी जानकारियां हैं, जिसमें उनके द्वारा अपने बैंक खातों के माध्यम से एक पद 10 से लेकर 15 लाख रुपए तक बेचा गयाद्य इनके  बैंक खातों में हुए लेनदेन की जानकारी मोर्चा द्वारा जुटाई गई है। हैरानी की बात है कि इन घोटाले बाजों ने अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ बैंक में कार्यरत अधिकारियों/ कर्मचारियों के रिश्तेदारों/ परिजनों से ये मोटी रकम हासिल कर नियुक्ति दी।

बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कई-कई वर्षों से इन बैंकों में कार्यरत (संविदागत) कर्मचारियों एवं काबिल युवाओं को दरकिनार कर पैसे वाले लोगों को नौकरी दी गई है। हाल ही में ज्ञात हुआ है कि जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी है, मोर्चा उस जांच रिपोर्ट में इन तमाम घोटाले बाजों के  खातों में माह जनवरी 2022 से 15 अप्रैल 2022 तक इनके समस्त बैंक खातों में हुए लेनदेन को भी जांच रिपोर्ट में शामिल कराने एवं उक्त मामले की विजिलेंस जांच को लेकर शीघ्र ही सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात करेगा। मोर्चा सिफारिश विहीन व काबिल युवाओं का शोषण नहीं होने देगा। पत्रकार वार्ता में अमित जैन व सुशील भारद्वाज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

“मृतक मनुष्य की बर्सी मनाने पर महात्मा दयानन्द वानप्रस्थ जी का उपदेश” -मनमोहन कुमार आर्य

वर्तमान समय में हिन्दू समाज में किसी पारिवारिक सदस्य की मृत्यु होने पर तेरहवीं व बर्सी आदि की अनेक प्रथायें प्रचलित हैं। परिवार के वृद्ध व युवा सदस्य की मृत्यु होने पर पूर्व निर्धारित विवाह आदि अनेक कार्यक्रमों को रोक दिया जाता है। ऐसी भी प्रथा है कि तेरहवीं वा […]

You May Like