देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा की चंद्रबनी शाखा का वार्षिक अधिवेशन कर्मठ शाखा अध्यक्ष पदम शाही की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान चंद्रबनी में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि, केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापाजी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा , महामंत्री गोपाल क्षेत्री ,प्रबंधक प्रभा शाह एवं सांस्कृतिक सचिव कै०वाई०बी०थापा का स्वागत अभिनंदन किया । तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया ।
इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ भीम बहादुर खत्री, एवं कै०आर०एस०थापा ने अपने विचार एवं सुझाव रखे ।महामंत्री ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया । इस अवसर पर शाखा के इन मेघावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु केंद्रीय अध्यक्ष जी द्वारा छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान की गईं :- (१) सूजल थापा (२)अन्वेषा क्षेत्री ३)हिमानी क्षेत्री(४)अन्वेशा ठकुरी ५) अंजली राई(६) साक्षी थापा ७)निहारिकाक्षेत्री(८)प्रथमेश शर्मा ९)निखिल क्षेत्री(१०)प्रथम गुरूंग ११) सिमरन ठकुरी(१२)पाखी शर्मा (१३) तृप्ति गुरूंग (१४)अक्षिता गरूंग ।इस अवसर पर शाखामें इन बुजुर्गों एवं समाजसेवी मातृशक्तियों का सम्मान भी किया गया १) पुष्पा सेन २) पूर्णिमा शाही ३)विष्णुमाया गुरूंग ४) सत्या शाही ५) उषा शाही ६) करूणा शाही अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने चंद्रबनी शाखा अध्यक्ष पदम शाही एवं शाखा के कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की ।इस अवसर पर एच०बी०राना कर्नल कैलाश मल्ल,संदीप शाही,मोहन थापा , कै०आर०एस०थापा,कै०एस०बी०गुरूंग, प्रेम फुल्ला थापा, मोहन प्रसाद गुरूंग, राजेश मल्ल, श्रीमती सुशीला राई, मीना पुलामी शाखा के वरिष्ठ महानुभाव मातृ शक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे ।