उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद की ओर से इस बार विरासत में स्टाल लगाए गए

Shivdev Arya

 देहरादून – 27 अप्रैल 2022-  उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद की ओर से इस बार विरासत में स्टाल लगाए गए हैं जहां पर हिमाद्रि के अनेकों प्रोडक्टस को प्रदर्शित किया गया है एवं सेल लगाई गई है। हिमाद्री के प्रोडक्ट्स को लेने के लिए देहरादून के लोगों काफी संख्या में स्टाल पर पहुंच रहे है जमकर खरीदारी कर रहे है। 

देहरादून के लोगों में जो उत्पाद सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है उनमें से बागेश्वर में हाथ से बने तांबे के उत्पाद, खटीमा के मूंज घास के उत्पाद, मुख्य रूप से वुलन, कंण्डाली घास व भीमल के कारपेट जो उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग और अल्मोड़ा के शिल्पियों द्वारा तैयार किये गये है। बांस व रिंगाल के उत्पाद को भी लोग जमकर खरीद रहे है। विरासत में हथकरघा और हस्तशिल्पियों के बनाये सभी उत्पादों को रखा गया है जो सौ रूपये से लेकर दस हजार तक उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विरासत में पंडित जयतीर्थ मेवुंडी द्वारा भारतीय शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया गया

देहरादून-27 अप्रैल 2022- विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 के तेरहवें दिन की शुरुआत डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम (कौलागढ़ रोड) देहरादून में ’हेरिटेज ट्रेजर हंट’ प्रतियोगिता के साथ हुआ। इस हेरिटेज ट्रेजर हंट में 5 स्कूलों के 140 छात्रों ने भाग लिया। ट्रेजर हंट में 5 छात्रों का एक समूह बनाया गया जिसमें प्रतियोगिता जीतने के लिए कई स्टालों में छिपे 8 सुरागों को […]

You May Like