A+ मान्यता प्राप्त करने वाला यूटीयू का पहला इंस्टिट्यूट बना तुलाज़

Shivdev Arya


26 अप्रैल 2022, देहरादून: तुलाज़ इंस्टिट्यूट को आज प्रतिष्ठित नेशनल असेसमेंट एंड अक्क्रेडिटशन कौंसिल (NAAC) द्वारा A+ की रेटिंग से सम्मानित किया गया। इससे तुलाज़ इंस्टिट्यूट को भारत में मौजूद उन 5% उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) में स्थान प्राप्त हुआ है जिन्हें A+ ग्रेड दिया गया है।
तुलाज़ ने 4 अंक पैमाने पर 3.34 का संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत (सीजीपीए) प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ तुलाज़ इंस्टिट्यूट उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में यह मान्यता प्राप्त करने वाला पहला इंस्टिट्यूट बन गया है।
NAAC की टीम ने अप्रैल के तीसरे सप्ताह में तुलाज़ के परिसर का दौरा किया और शिक्षण-अधिगम वातावरण, बुनियादी ढांचे, शासन, प्रबंधन बातचीत, खेल, एनसीसी और एनएसएस का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान के कई विभागों का भी दौरा किया और छात्रों और शिक्षकों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। 
तुलाज़ इंस्टिट्यूट की पूरी टीम को बधाई देते हुए, चेयरमैन सुनील कुमार जैन ने कहा, “तुलाज़ को हमारे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की वर्षों की कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप यह मान्यता प्राप्त हुई है। तुलाज़ की टीम बेहद खुश है क्यूंकि NAAC की सहकर्मी टीम ने इंस्टिट्यूट द्वारा अच्छे काम की सराहना करी। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण और समग्र विकास के लिए प्रदान की गई उत्कृष्ट बुनियादी सुविधाओं की भी सराहना करी।”
सुनील जैन ने आगे कहा, “मैं तुलाज़ की कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन मारवाह, उपाध्यक्ष रौनक जैन, निदेशक डॉ संदीप विजय, रजिस्ट्रार पवन कुमार चौबे, सभी विभागों के डीन, एचओडी, स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों सहित अपनी पूरी टीम को बधाई देता हूँ, जिन्होंने तुलाज़ इंस्टिट्यूट की इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए अपना योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरक द्वारा किन कारणों सेध् किस साजिश के तहत अपने हॉस्पिटल को अटल आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध नहीं कराया :रघुनाथ

विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हरक सिंह रावत ने श्रम मंत्री मंत्री रहते हुए अपनी करीबी बोर्ड सचिव श्रीमती दमयंती रावत व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से […]

You May Like