103 वी जयंती पर हिमालय पुत्र को किया स्मरण

Shivdev Arya

देहरादून : 103 वी जयंती के अवसर पर हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा को घंटाघर स्थित एमडीडीए कंपलेक्स में उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों व नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।अविभाजित उत्तर प्रदेश में छात्र राजनीति करते हुए बहुगुणा जी ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम हासिल किया प्रशासनिक क्षमता के मामले में वह निडर होकर होकर फैसला लेते थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आज हमें उनसे सीख लेने की आवश्यकता है वही पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा कहते हैं कि उनका जीवन समाज हित में सदैव तत्पर रहा है जो हमें प्रेरणा देता है मंत्री सुबोध उनियाल अपने इलाहाबाद के छात्र राजनीति के समय को भी आज के दिन याद करते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. बहुगुणा जी कुशल प्रशासक, औजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता थे। उन्होंने अपनी विलक्षण बौद्धिक प्रतिभा के बल पर भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनायी।

हेमवती नंदन बहुगुणा जी ने उ0प्र0 के मुख्यमंत्री तथा केन्द्र में मंत्री रहते हुए अनेक योजनाएं शुरू करवायी तथा प्रदेश हित के लिए कई कदम उठाये। वह पर्वतीय राज्यों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमवती नन्दन बहुगुणा जी हिमालय पुत्र थे और हिमालय जैसे उनके इरादे थे। उनके द्वारा किए गए कार्य हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा, केबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सुबोध उनियाल, श्री सौरभ बहुगुणा, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में भी स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा का तानाशाही रवैया संविधान के विरुद्ध है

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों का एक प्रतिनिधिमण्डल गुजरात कांग्रेस के दलित विधायक जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यपाल से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा […]

You May Like