गोर्खाली सुधार सभा की भारूवाला ग्रांट शाखा का वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न

Shivdev Arya


देहरादून:गोर्खाली सुधार सभा की भारूवाला ग्रांट शाखा का वार्षिक अधिवेशन मंदिर परिसर स्थित गोर्खा संघ कार्यालय भारूवाला में शाखा के कर्मठ अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह क्षेत्रीजीकी अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष जी एवं बसंत कुमार गुरूंगजी ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री ,उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा , महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री एवं प्रबंधक श्रीमती प्रभा शाह का स्वागत अभिनंदन किया । तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया ।

इस अवसर पर शाखा के श्री अशोक लिम्बूजी ने क्षेत्रमें पानी के विकट संकट की समस्या से सभीको अवगत कराया । उन्होंने पानी की कमी के संकट से निजाद हेतु शीघ्रही क्षेत्र के स्थानीय विधायक श्री विनोद चमोलीजी को ज्ञापन सौंपने का प्रस्ताव भी रखा ।
श्री आई०एस०शाहीजी ने भी अपने विचार एवं सुझाव सबके सम्मुख रखे ।महामंत्रीजी ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया । इस अवसर पर शाखा के इन मेघावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु केंद्रीय अध्‍यक्ष जी द्‍वारा छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान की गईं :- १) नवराज राई२) वेनस थापा३) विदुषी गुरूंग ४) विजेता गुरूंग ५) सिद्धांत थापा ६) जाह्नवी गुरूंग व ७) आर्य थापा। अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह जी ने भारूवाला ग्रांट अध्‍यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह क्षेत्री जी एवं शाखा के कार्योंकी सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की | इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ श्री बसंत कुमार गुरूंग, श्री मन बहादुर राना, श्री आर०डी०शाही,श्री प्रदीप राई,श्रीअजय कुमार गुरूंग , श्री रूद्रबहादुर क्षेत्री, सपना थापा, श्रीमती बीना थापा, श्रीमती नमिता , शाखाके वरिष्ठ महानुभाव मातृशक्‍तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छात्रों को मलेरिया व कोविड बचाव के दिये टिप्स

चिन्यालीसौड़। बिरजा इण्टर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे छात्रों को मलेरिया व कोविड से बचाव के टिप्स और जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कंगारूस राष्ट्रीय स्तर की कला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही राधिका रावत व चतुर्थ स्थान पर […]

You May Like