7वीं जम्मू कश्मीर राईफल्स ने बडी़ धूमधाम से मनाया 91वाँ स्थापना दिवस

Shivdev Arya


देहरादून: 7 वीं जम्मू कश्मीर राईफल 7 ts0,0ds0vkj0vkb0,Q के पूर्व सैनिक संगठन देहरादून के सदस्यों ने अपना 91वाँ स्थापना दिवस ,सनराईज होटल राजपुर रोड ,देहरादून में संगठन अध्‍यक्ष सुबेदार (आ०कैप्टन)दिनेश कुमार प्रधान की अध्यक्षता में पलटन के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों ने बडी़ धूमधाम से मनाया ।आ०कै०दिनेश कुमार प्रधान ने पलटन के स्वर्णिम इतिहास को गर्व से बताया कि हमारी पलटन को 09 मार्च 1932 में हिज हाईनेस लै०जनरल महाराजा हरिसिंहजी बहादुर ने स्थापित किया था एवं लै०कर्नल बक्शी चंद कटोच ,आई०डी०एस०एम प्रथम कमांडिग आफिसर थे। हमारी पलटन को सन् 1947-48 में “बैटल आॉनर आफ पूंछ” जम्मू कश्मीर सम्मान से भी नवाजा गया था ।यह पलटन अनेकों वीरता सम्मान मैडल्स से अलंकृत हैं ।

जिनमें से प्रमुख हैं आई०डी०एस०एम० -2 महावीर चक्र -1 (स्वतंत्रता पूर्व ) कीर्ति चक्र -1 अति विशिष्ट सेवा मैडल -2 वीर चक्र -1 शौर्य चक्र -4 युद्ध सेवा मेडल -3 उत्तम युद्ध सेवा मेडल -1 सेना मेडल -6 विशिष्ट सेवा मेडल-3 चीफ आॕफ आर्मी स्टाफ प्रशंसा पत्र -37एवं अन्य 70 से भी अधिक सैन्य वीरता सम्मान से सुसज्जित है । हमारी पलटन में 50 प्रतिशत डोगरा , 25 प्रतिशत गोर्खा एवं 25 प्रतिशत मुस्लिम सैनिक हैं जो पूरी भारतीय सेना में एक अनुठा संगम है और जिस पर हमें गर्व भी है ।
आज इस आयोजन मे कर्नलएस०एस० अहलावत , कर्नल एम०एम०एस०मेहनास, कर्नल एस०एस०सहारन, कर्नल मनोज पटेल, ले०कर्नल अमित कालिया , मेजर रौतेला, कैप्टन झा, आ०कै०हरि राई , आ०कै०विजय राना, आ०कै०सुरेंद्र क्षेत्री,,सु०मेजर के०बी०थापा, सु०मेजर तेज कुमार, सु०मेजर राम बहादुर पुन, हवलदार कृष्ण कुमार, हवलदार सुरेंद्र रावत एवं उनके परिवार सम्मिलित हुए। सभी ने अपने अनुभवों और पुरानी यादों को आपसमें साँझा किया एवं अपने बच्चों को सेना मे भर्ती होने के लिए मार्गदर्शन हेतु प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोर्खाली सुधार सभा की भारूवाला ग्रांट शाखा का वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न

देहरादून:गोर्खाली सुधार सभा की भारूवाला ग्रांट शाखा का वार्षिक अधिवेशन मंदिर परिसर स्थित गोर्खा संघ कार्यालय भारूवाला में शाखा के कर्मठ अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह क्षेत्रीजीकी अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष जी एवं बसंत कुमार गुरूंगजी ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी , […]

You May Like