
देहरादून-24 अप्रैल 2022-पृथ्वी दिवस के अवसर पर देहरादून के राजपुर रोड स्थित आकाश+बीवाईजेयू ब्रांच में देहरादून के मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी और आकाश+बीवाईजेयू के अधिकारियों ने पौधे रोपे। सुनील उनियाल गामा जी पेड़ लगाने के महत्व और हमारी पृथ्वी को संरक्षण की आवश्यकता के बारे में भी अपने विचार साझा को मौजुद छात्र-छात्राओं से सझा किया।