चारधाम यात्रा में आने वाले संदिग्धों पर रखी जाएगी पैनी नजर : सीएम धामी

Shivdev Arya

देहरादून : उत्तराखंड में अगले महीने से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को कहा कि चारधाम यात्रा क्षेत्र में आने वाले संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इतना ही नहीं साथ ही शिकायतों के आधार पर सरकार जल्द ही इस क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन ड्राइव भी कराएगी।

दरअसल बीते दिनों संतों ने मांग की थी कि चारधाम यात्रा क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। इस पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार के संज्ञान में यह विषय है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिसके मद्देनजर सीएम धामी ने एक बड़ा फैसला लिया है I मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने से पहले लोगों का सत्यापन किया जाएगा।  चारधाम यात्रा के दौरान यूपी, दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए सत्यापन की व्यवस्था की जाएगी। ताकि चारधाम यात्रा में किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर स्थिति से निपटा जा सके। मुख्यमंत्री ने सत्यापन व्यवस्था किसी धर्म विशेष के लिए रखे जाने की बात नहीं की है I

Next Post

चार धाम क्षेत्रों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित, बाहर के लोगों का सत्यापन अनिवार्य

देहरादून : आज मंगलवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम क्षेत्रों में गैर हिंदुओं के प्रवेश वर्जित करने को लेकर उठ रही मांग पर बड़ा फैसला सुनाया है I उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शांत रहना चाहिए। हमारे प्रदेश की संस्कृति बची […]

You May Like