तीसरी शादी करने पहुंचे दुल्हे की दूसरी पत्नी समेत अन्य महिलाओं ने चप्पलों से की जमकर पिटाई

Shivdev Arya

देहरादून : ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में तीसरी शादी करने आए दूल्हे की उसकी दूसरी पत्नी और अन्य महिलाओं ने चप्पलों से जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को बमुश्किल गुस्साए परिजनों से बचाकर थाने पहुंचाया।

दरअसल, शुक्रवार दोपहर एक धर्मशाला में वैवाहिक समारोह चल रहा था। बरात पहुंच चुकी थी। दूल्हे के स्वागत की रस्में चल रहीं थीं। तभी मथुरा जिले के महावन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने परिजनों के साथ पुलिस टीम को लेकर वहां पहुंच गई। महिला ने बताया कि मुरादाबाद निवासी दूल्हे ने उसके साथ 27 अप्रैल 2021 को विवाह किया था। उसकी हरकतों की वजह से वह मायके चली गई थी। जब उसे पता चला कि उसका पति गदरपुर में शादी कर रहा है। तो वह तुरंत वहां पहुंची I

जब पुलिस ने इस बारे में दूल्हे से पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसकी सच्चाई जानकर वधू पक्ष के लोग भी हक्का-बक्का रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को बमुश्किल गुस्साए परिजनों से बचाकर थाने पहुंचाया। पूछताछ में दूल्हे पर पूर्व में एक युवती को तलाक देकर छोड़ने और एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला भी संज्ञान में आया है।

Next Post

वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को लेकर हरीश रावत ने सरकार को दिया सुझाव

देहरादून : उत्तराखंड में पारा चढ़ने के साथ ही जंगल में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। वनाग्नि घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार के साथ अपना सुझाव साझा किया है I उन्होंने सुझाव देते हुए कहा है कि जंगलों में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल […]

You May Like